अयोध्या: नगर निगम की बैठक भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री एवं महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सहादतगंज स्थित भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में विधायक वेद प्रकाश गुप्त, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी और महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित सभी पार्षदों ने भाग लिया. बैठक में तीन महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
नगर निगम ने ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल को सराहा, इस प्रस्ताव के जरिए सरकार की मंशा का समर्थन किया गया, जिससे देश में चुनावी प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित किया जा सके.
इसके साथ ही प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने पर सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ‘घर-घर संपर्क अभियान’ चलाने पर सहमति बनी, इस अभियान में भाजपा संगठन के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधि और पार्षद भाग लेंगे.
तीसरे निर्णय के तहत नगर निगम की कार्यकारिणी के उपसभापति और सदस्यों के नाम तय करने की जिम्मेदारी संगठन को सौंपी गई, यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.
नेताओं के विचार
भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रवाद की विचारधारा को देशवासियों का व्यापक समर्थन मिल रहा है, केंद्र और प्रदेश सरकार ने देश हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है.
महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है, केंद्र और प्रदेश सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या में कई योजनाएं लागू की हैं.
विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में भयमुक्त माहौल तैयार किया गया है, जिससे यह राज्य निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है और नए रोजगार के अवसर उत्पन्न हो रहे हैं.
महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से आम जनता में उत्साह का माहौल है और भाजपा संगठन सरकार की उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है.
बैठक में भाजपा के सभी पार्षदों की उपस्थिति रही.