Uttar Pradesh: अयोध्या को जल्द मिलेगा 300 बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है, शहर में जल्द ही 300 बेड की क्षमता वाला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनने जा रहा है। यह आधुनिक सुविधा रीडगंज स्थित पुराने सीतापुर आई हॉस्पिटल की भूमि पर विकसित की जाएगी, जो रामपथ के किनारे स्थित है। इसकी बेहतर कनेक्टिविटी इसे शहर के अन्य अस्पतालों और धार्मिक स्थलों से जोड़ती है, जिससे श्रद्धालुओं और आमजन दोनों को लाभ होगा.

Advertisement

कैबिनेट से मिली मंजूरी, 12,798 वर्ग मीटर भूमि होगी हस्तांतरित

सितंबर में जिलाधिकारी द्वारा सीतापुर आई हॉस्पिटल की भूमि का निरीक्षण किया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने इस भूमि को अस्पताल निर्माण के लिए उपयुक्त पाया। जिलाधिकारी ने इसे चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को निशुल्क हस्तांतरित करने का प्रस्ताव भेजा, जिसे राज्य कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी। अब कुल 12,798 वर्ग मीटर भूमि पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा.

शहर के केंद्र में स्थित भूमि, बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ

यह भूमि चौक गुलाबबाड़ी के निकट रामपथ पर स्थित है, जिससे जिला चिकित्सालय (2.5 किमी), श्रीराम चिकित्सालय (4 किमी), राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज (6 किमी) और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (5 किमी) के बीच इसकी पहुँच सरल होगी.

विधायक का सुझाव, जनता की ओर से जताया गया आभार

अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सीतापुर आई हॉस्पिटल की भूमि पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने का सुझाव दिया था। अब इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट का अयोध्यावासियों और संत समाज की ओर से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना अयोध्या की स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी सुधार लाएगी.

अयोध्या में बनने जा रहा यह सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल न केवल स्थानीय नागरिकों को उन्नत चिकित्सा सुविधा देगा, बल्कि रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को भी राहत प्रदान करेगा, इससे अयोध्या स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई पर पहुंचेगा.

Advertisements