फतेहपुर: उत्तर प्रदेश जनपद फतेहपुर जिले के सुखनंदन सुखरानी इंटर कॉलेज की पढ़ने वाली हाई स्कूल की छात्रा आयूषी विश्वकर्मा को मिशन शक्ति के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने एक दिन की डीआईओएस बनने की जिम्मेदारी सौंपते हुए कार्य भार दिया.
जहां छात्रा ने एक दिन की जिला विद्यालय निरीक्षक बनने की खुशी जाहिर की एक दिन की डीआईओएस बनकर आयूषी विश्वकर्मा ने अधिकारियों की समीक्षा कर जायजा लेते हुए कहा कि वह स्वयं आगे की परीक्षाओं में टॉप करते हुए डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है.
वही एक दिन की डीआईओएस बनी छात्रा ने अपनी सेवा का पालन करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक का दिल से धन्यवाद किया. वहीं आयूषी विश्वकर्मा ने बताया कि पहले मेरी बड़ी बहन इंटर में यूपी टॉप कर तीसरा स्थान प्राप्त किया था जो एक दिन की डीएम बनी थी.
वहीं मैने भी हाई स्कूल में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. जिसकी वजह से मुझे यह मौका मिला वही स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ने बताया कि आज हमें बहुत खुशी हो रही है कि हमारे स्कूल के बच्चे हर साल यूपी में व जिले में टॉप करते हुए स्थान प्राप्त करते हैं.
उन्होंने बताया कि 2020 से लगातार यूपी टॉपर आईआईटी नीट में मेरे बच्चे चयनित होते हैं हमारा प्रयास है आगे भी बच्चे टॉप करते रहे और नीट में ज्यादा से ज्यादा क्वालीफाई करें आई ए एस,वैज्ञानिक बनकर बच्चे निकले. एक दिन की डीआईओएस बनी आयूषी विश्वकर्मा के पिता एक श्रमिक मजदूर व माताजी ग्रहणी होकर इस खुशी को देख पा रहे हैं.