Uttar Pradesh: अमेठी में चला बाबा का बुलडोजर, तालाब की भूमि से हटवाया अवैध कब्जा

अमेठी: पालपुर कस्बे में बेनी तालाब खाते की भूमि पर हुए अवैध कब्जे पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया. एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार राहुल सिंह के नेतृत्व में नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल, और जगदीशपुर व इन्हौना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की.

प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जमीन की पैमाइश करवाई और अवैध निर्माण को चिन्हित किया. इसके बाद जेसीबी मशीन की मदद से अवैध कब्जे को ध्वस्त कर तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया.इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों में प्रशासन की सख्ती को लेकर चर्चा रही.

पालपुर के ग्रामीणों ने तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत प्रशासन से की थी। इसके बाद एसडीएम के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने कार्रवाई की योजना बनाई और पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया.

तहसीलदार राहुल सिंह ने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि वे सरकारी जमीनों पर कब्जा न करें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

Advertisements
Advertisement