Uttar Pradesh: बदायूं में शीत लहर और कोहरे से कड़ाके की सर्दी का प्रकोप, डीएम निधि श्रीवास्तव नें अलाव लगाने के दिए निर्देश

 

Uttar Pradesh: बदायूं जिले में भी पिछले तीन दिन से लगातार सर्दी का प्रकोप बडता जा रहा. जिससे लोगो को काफी दिक्कतें हो रही हैं, वही सर्द हवाओं ने हालत और खराब कर दिये हैं लोगो को ठंड से बचने के लिये अलाव का सहारा लेना पड रहा है.

जिले में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है वहीं डीएम निधि श्रीवास्तव नें सर्दी के सितम को देखते हुए जिले भर में अलाव लगाने के निर्देश दिये हैं साथ ही उन्होंने रैन बसेरों में बेहतर व्यवस्थाओं रखने के लिये भी निर्देशित किया है माना जा रहा है, आने वाले समय सर्दी और बढ़ सकती है सर्द हवाओं के चलते लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा माना जा रहा है आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट आने से सर्दी और बढ़ेगी शीतलहर के चलते 14 जनवरी तक प्रशासन ने स्कूलों को बंद कराया है मौसम विभाग की अगर माने तो आने वाले समय में कई दिन तक कड़ाके की सर्दी पड़ने की उम्मीद है.

 

बदायूं जिले में पिछले कई दिनों पड़ रही भीषण सर्दी से लोगो को काफी परेशानियों क़ा सामना करना पड़ रहा लोग घरों में दुबकने के लिये मजबूर हो गये हैं और अलाव क़ा सहारा ले रहे माना जा रहा हैं, आने वाले समय में यह सर्दी और बढ़ सकती हैं तेज हवाओं के चलते पारा लगातार कम हो रहा है, वहीं सर्दी को देखते हुये स्कूलों को बंद कर दिया गया है और डीएम निधि श्रीवास्तव नें अलाव लगाने के लिये निर्देशित किया, साथ उन्होंने रैन बसेरों में बेहतर सुविधाएं देने के लिये भी आदेशित किया है.

बाइट – चेयरमैन नगर पालिक बदायूं

Advertisements
Advertisement