Uttar Pradesh: बहराइच पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

यूपी के बहराइच जिले की फखरपुर पुलिस से रविवार की देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाराबंकी जिले के मौसण्डी थाना के गांव मोहम्मदपुर खाला के रहने वाले रज्जब अली पुत्र सुबराती के पैर में गोली लगी है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस दौरान तीन अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक बोले- इनका काफी लंबा अपराधी इतिहास
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फखरपुर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से एक सूचना पर दविस दिया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इस दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है. अभी प्रारंभिक रूप से जो जानकारी मिली है. उसके मुताबिक इन लोगों का काफी लंबा अपराधी इतिहास है.

पुलिस ने तलाशी के दौरान इनके कब्जे से दो बाइक, दो देसी तमंचा जिंदा और खोखा कारतूस तथा इन लोगों द्वारा कल रात में की गई चोरी के कुछ सामान जैसे सफेद तथा पीली धातु के जेवरात तथा कुछ अन्य सामान बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस की इस टीम ने सराहनीय कार्य किया. इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है.

Advertisements
Advertisement