उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महराजगंज में रविवार को मुस्लिम समुदाय के घर के सामने से गुजरे दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव हुआ, इसके बाद फायरिंग भी हुई. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद भीड़ ने वाहनों और घरों में आग लगा दी. घटना के बाद मूर्ति विसर्जन रोक दिया गया है. वहीं, पूरे महराजगंज इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
मामला थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव का है. यहां रविवार शाम मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के लिए निकली थी. जुलूस जब महराजगंज बाजार में पहुंचा और लोग जयकारा लगाते हुए अब्दुल हमीद के घर के सामने से जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने मूर्तियों पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव के बीच बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) पुत्र कैलाश नाथ उर्फ पुतई और एक अन्य शख्स भी घायल हो गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
‘मूर्तियों का विसर्जन रोक दिया गया है’
यूपी : जिला बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा पर पथराव। इसके बाद फायरिंग हुई। 22 वर्षीय गोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत हुई। इससे भड़के लोगों ने आगजनी की। मामला दो संप्रदायों से जुड़ा है, तनावपूर्ण हालात हैं। pic.twitter.com/jIBo2z1G8t
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 13, 2024
घायलों को गंभीर हालत में तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन मेडिकल कॉलेज बहराइच में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. जब यह सूचना महाराज गज बाजार पहुंची, तो विसर्जन के लिए जा रहे लोगों ने वाहनों और घरों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. इस घटना में चार घर जलने की खबर है. कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएससी के जवान मौके पर पहुंच गए हैं. मूर्तियों का विसर्जन रोक दिया गया है.
मामले पर पुलिस ने मीडिया से बनाई दूरी
वहीं गुस्साई भीड़ पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही है. पूरे इलाके में हालात पुलिस के काबू से बाहर होते जा रहे हैं. फिलहाल पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है. पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई है. इस घटना के बाद जिले का कोई भी पुलिस अधिकारी मीडिया से बात करने को तैयार नहीं है. जिले के एसपी, एएसपी, सीओ और एसएचओ ने घटना पर कोई जानकारी नहीं दे रही है.
ये खबर भी पढ़ें
दलित और अन्य महिलाओं का धर्म परिवर्तन, हिंदू संगठन के हंगामे के बाद पहुंची पुलिस