Uttar Pradesh: आदर्श उपाध्याय के मौत के मामले में बस्ती एसपी को 7 मई तक रिपोर्ट देने का आदेश

बस्ती: उत्तर प्रदेश की बस्ती जिले में दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक युवक आदर्श उपाध्याय की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में मानवाधिकार आयोग ने कड़ी कार्रवाई की है.

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर आयोग ने संज्ञान लिया है, आयोग ने बस्ती के एसपी से 7 मई तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

शिकायतकर्ता अमिताभ ठाकुर ने बताया कि, यह पुलिस हिरासत में मौत का मामला है, बस्ती एसपी अभिनंदन ने कुछ पुलिसकर्मियों को दोषी मानते हुए निलंबित किया है लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है.

ठाकुर का आरोप है कि, पुलिसकर्मियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने एसपी को खुद मामले की निगरानी करने का निर्देश दिया है। साथ ही जांच में शिकायत कर्ता अमिताभ ठाकुर को भी शामिल करने को कहा है। अगली सुनवाई 8 मई को होगी आजाद अधिकार सेना के प्रवक्ता डॉक्टर नूतन ठाकुर ने आयोग के इस कदम को न्याय की दिशा में सकारात्मक बताया है। उन्होंने आयोग के आदेश की प्रति भी जारी की है.

Advertisements
Advertisement