बस्ती: बस्ती जिले के हरैया मुरादीपुर की बेटी डां अर्चना सिंह लंदन के प्रतिष्ठित किंग्स कालेज द्वारा एसोसिएशन फॉर हेटरोडाक्स इकोनॉमिक के तत्वावधान मे आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में प्रतिभाग कर भारत में समन्वित बाल विकास परियोजना के बाल पोषण पर पड़ने वाले जातिवार प्रभाव पर अपना शोध प्रस्तुत करेगी, जिसके लिए आमंत्रण मिला है.
हरैया के मुरादीपुर निवासी स्व रणजीत सिंह की बेटी है। डॉ अर्चना सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर) अर्थशास्त्र विभाग ( जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पी.जी. कालेज बाराबंकी ) में तैनात हैं, जिन्हें लंदन में 18 से 20 जून में आयोजित सम्मेलन में भारत में समन्वित बाल विकास परियोजना के बाल पोषण पर परिवाद पड़ने वाले प्रभाव पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है। डॉक्टर अर्चना सिंह के पति पूरन सिंह चौहान वर्तमान में रामपुर में जिलापूर्ति अधिकारी हैं, जो बस्ती में लम्बे समय तक तैनात रह चुके हैं.
डॉ अर्चना सिंह ने प्रारम्भिक शिक्षा हरैया कस्बे से और राजकीय महाविद्यालय हरैया से स्नातक की परीक्षा पास की है।डॉ अर्चना सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर) अर्थशास्त्र विभाग ( जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पी.जी. कालेज बाराबंकी में तैनात हैं.
डॉ अर्चना सिंह ने चीन और भारत के व्यापारिक संबंधों पर लखनऊ विश्वविद्यालय से पी. एच.डी. की उपाधि प्राप्त की है, वर्तमान में वे भारत और चीन के व्यापारिक संबंधों तथा भारत में महिला एवं बाल कुपोषण की समस्याओं पर अध्ययनरत हैं।दक्षिण एशियाई अध्ययन के लिए 28 वीं यूरोपियन कांफ्रेंस में जो हिडेनबर्ग यूनिवर्सिटी जर्मनी में आयोजित है, जिसमें भी दक्षिण भारत में खाद्य पदार्थों की कीमतों में उच्चावचन के लिए उत्तरदाई सामाजिक और आर्थिक कारण विषय पर शोधपत्र प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया गया है.