Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर ब्लॉक में सभागार का सुंदरीकरण, विधायक राजप्रसाद उपाध्याय ने किया उद्घाटन

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण विकास कार्य को शनिवार पूरा किया गया. जयसिंहपुर ब्लॉक मुख्यालय में नवनिर्मित सभागार के सौंदर्याकरण का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधानसभा के विधायक राजप्रसाद उपाध्याय (राजबाबू) उपस्थित रहे.

इस अवसर पर लोकाधिकार सेवा समिति के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर शुक्ला (बेबी भैया) भी मौजूद थे. समारोह में ब्लॉक प्रमुख राहुल चंद्रशेखर शुक्ला ने भी शिरकत की. कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सहित ब्लॉक के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

इसके अलावा ग्राम पंचायत प्रधान और क्षेत्र पंचायत के सदस्यों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया. स्थानीय नागरिकों की भी कार्यक्रम में उल्लेखनीय उपस्थिति रही.

Advertisements
Advertisement