Uttar Pradesh: फतेहपुर जनपद के बिंदकी तहसील क्षेत्र में अधिकारियों की लगातार अनदेखी और समस्याएं हल न करने से नाराज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट के लोगों ने भेड़ों तथा सुअरों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया. आरोप लगाया कि एक सप्ताह से लगातार मांग की जा रही थी कि सक्षम अधिकारी मौके पर पहुंचे हमारी समस्याएं सुनी, समस्याएं हल करने का काम करें लेकिन अधिकारी पूरी तरह से अनदेखी कर रहे थे जिसके चलते यह प्रदर्शन किया गया. लगभग डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन जारी रहा उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस का प्रयास रहा कि भेड़ तथा सूअर आगे जाने से रोका जाए लेकिन यूनियन के लोग नहीं माने और तहसील के समीप रामलीला मैदान में भेड़ तथा सुअरों को खड़ा किया. यूनियन के पदाधिकारी तहसील के अंदर गए और व जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्याएं सुनाई। उप जिलाधिकारी ने समस्याएं सुनकर हल करने का आश्वासन दिया.
बिंदकी कस्बे में मंगलवार को दिन में करीब 2 बजे से सैकड़ो की संख्या में भेड़ों तथा सुअरों के साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट ने जोरदार प्रदर्शन किया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस बल के साथ उप जिला अधिकारी दुर्गेश सिंह यादव तथा तहसीलदार अचिलेश कुमार सिंह पहुंचे. यूनियन के लोगों को समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया. बताते चलें कि सात दिन पहले खजुहा ब्लॉक क्षेत्र के कसियापुर पावर हाउस में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया था. लेकिन कोई अधिकारी कर्मचारी किसान यूनियन की समस्याएं सुनते मौके पर नहीं पहुंचा था. जिसके चलते यूनियन के लोगों ने बिंदकी कस्बे के तहसील आने के लिए पद यात्रा शुरू कर दी थी. यह पदयात्रा गहरूखेड़ा, जोनिहा तथा भवानीपुर होते हुए बिंदकी कस्बे के ललौली रोड स्थित समिति परिसर में मंगलवार की सुबह 10:00 बजे पहुंची. समिति परिसर में भारी संख्या में यूनियन के लोग एकत्र होने लगे. यूनियन के लोगों ने भारी संख्या में भेड़ बुलाई इसके अलावा सुअर भी लाऐ गए। मंगलवार को दिन में करीब 2:00 बजे यूनियन के लोगो ने फिर पद यात्रा शुरू की.
पदयात्रा के दौरान भारी संख्या में भेड़ भी मौजूद थी तथा सूअर भी मौजूद थे. जैसे ही पदयात्रा बिंदकी कस्बे के ललौली रोड कैलाश शिव मंदिर के पास पहुंची तो तहसीलदार अचिलेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए. पुलिस ने भेड़ों को वापस करने का प्रयास किया लेकिन यूनियन के लोग नहीं माने और भेड़ों को आगे की ओर बढ़ाते रहे। बिंदकी कस्बे के ललौली चौराहे में यूनियन के लोगों ने भेड़ तथा सुअरों के साथ जाम लगा दिया। उसी समय उप जिलाधिकारी बिंदकी दुर्गेश सिंह यादव भी पहुंच गए उन्होंने भी प्रयास किया कि कि केवल यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ता आगे जाएं बाकी भेड़ तथा सूअर रोक दिया जाए। लेकिन यूनियन के लोग नहीं माने वह मवेशियों के सहित तहसील के अंदर जाना चाह रहे थे। जब पद यात्रा तहसील रोड में रामलीला मैदान के पास पहुंची तो अधिकारियों तथा पुलिस ने काफी प्रयास कर इस बात के लिए यूनियन के लोगों को मनाने में सफल रहे की मवेशियों को रामलीला मैदान की तरफ मोड़ दिया जाए बाकी लोग तहसील के अंदर चलें। मवेशियों को रामलीला मैदान में खड़ा कराया गया। यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह और बबलू सिंह के नेतृत्व में सभी लोग तहसील के अंदर मंगलवार को दिन में करीब 3:30 बजे पहुंचे। इस प्रकार लगभग डेढ़ घंटे तक मवेशियों के साथ यूनियन ने प्रदर्शन किया. जिसके चलते कहीं-कहीं पर आवागमन भी मामूली रूप से बाधित हुआ उप जिला अधिकारी दुर्गेश सिंह यादव ने यूनियन के लोगों की समस्याएं सुनी और कहा कि जो भी जिस विभाग का अधिकारी उपलब्ध हो जाएगा उसको यहां बुलाकर तुरंत समस्या बात कर निदान करने का प्रयास किया जाएगा.
यूनियन की मांग थी कि निचली गंगा नहर में अविलंब पानी छोड़ा जाए बिजली विभाग द्वारा बिजली की ट्रिपिंग बंद की जाए. बिंदकी कस्बे के कुंवरपुर रोड में आदर्श नगर कॉलोनी में सैकड़ो घरों से ऊपर से हाई टेंशन लाइन निकली है जिसे हटाकर रोड किनारे किया जाए. सभी समितियां में यूरिया तथा डीएपी खाद उपलब्ध कराई जाए। प्रत्येक गांव में नाली खरंजा तथा कीचड़ की सफाई कराई जाए. बहादुर पंप कैनाल में खराब केवल बदली जाए. नया पुरवा तेंदुली लाखीपुर गांव में मस्जिद से कर्बला तक कारंजा वाली बनवाया जाए.
जाफरगंज चौराहा गढ़ी में ब्लॉक द्वारा समरसेबल व टंकी 500 लीटर तथा कमरे का निर्माण कराया जाए. सिजौली माइनर से अतिक्रमण हटवाकर किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाए. जाफरगंज थाना पुलिस द्वारा किसानों का उत्पीड़न बंद किया जाए. बिंदकी गल्ला मंडी में नीलामी चबूतरा खाली कराया जाए. गल्ला की खरीद मंडी के अंदर की जाए. राजस्व ग्राम चाकोलिया खेड़ा मजरे मंडराव से पंडित प्रेम शंकर शुक्ला शहीद स्थल तक इंटरलॉकिंग बनवाया जाए। इस मौके पर यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह, खजुआ ब्लॉक अध्यक्ष अंगद सिंह, तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम, शैलेंद्र सिंह मलवा ब्लॉक युवा इकाई अध्यक्ष, स्वामी दिन उदयवीर सिंह जय कृष्ण द्विवेदी ब्लॉक अध्यक्ष मालवा बृजेंद्र सिंह नंदलाल पाल बाबू सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूदरहे