जसवंतनगर: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक बैठक ब्लाक जसवंतनगर में सम्पन्न हुई. बैठक में ब्लाक क्षेत्र के किसानों ने सिंचाई, खाद, बिजली कटौती, आवारा पशुओं से फसल नुकसान और समर्थन मूल्य जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. किसानों ने कहा कि समय रहते समाधान न होने पर आंदोलन की राह अपनाई जाएगी.
बैठक के बाद पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई नहीं की तो संगठन सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगा. उन्होंने कहा कि किसान खेती-किसानी में पहले से ही संकट झेल रहा है, ऐसे में सरकारी उपेक्षा असहनीय है.
इस अवसर पर पिछली ट्रैक्टर रैली में शामिल किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। नेताओं ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि किसान एकजुटता ही संघर्ष की असली ताकत है.
बैठक में मुख्य रूप से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव यादव, तहसील अध्यक्ष डॉ. सुनील यादव, ब्लाक अध्यक्ष रामौतार यादव, तहसील उपाध्यक्ष शिवकुमार यादव, महासचिव मुन्नेश, जिला उपाध्यक्ष पवन, युवा जिला अध्यक्ष शेलम सिंह, नगर अध्यक्ष जोजी यादव, ब्लाक सचिव कर्मवीर सिंह, महिला नेत्री श्यामा यादव व ग्याप्रसाद यादव मौजूद रहे. कार्यक्रम में सैकड़ों किसानों की भागीदारी रही.