Uttar Pradesh: चोरी के बाद छपिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई! दुकान की दीवार तोड़कर मोबाइल चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

गोण्डा: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना छपिया क्षेत्र में दुकान की दीवार तोड़कर चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार ग्राम मूड़ाडीहा निवासी हरीश कुमार वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीती 24 जून की रात अज्ञात चोरों ने दुकान की दीवार तोड़कर मोबाइल फोन, एसेसरीज व अन्य सामान पार कर दिया था. मामले में थाना छपिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की.

विवेचना के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत और क्षेत्राधिकारी मनकापुर उदित नारायण पालिवाल के नेतृत्व में छपिया पुलिस टीम ने आरोपी प्रवेश उर्फ रामप्रवेश सिंह को परसा उदयकर से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन और ₹7650 नगद बरामद हुए हैं.

पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेजने की तैयारी कर ली है. पुलिस की तत्परता से व्यापारी वर्ग ने ली राहत की सांस.

Advertisements
Advertisement