Uttar Pradesh: सहारनपुर पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं, बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री लंबे समय से अवैध शस्त्र निर्माण का गढ़ बनी हुई थी.
सहारनपुर के थाना देवबंद पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया था. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि यह असलहे उसने किसी अन्य स्थान से खरीदे हैं, इस खुलासे के बाद पुलिस ने दो टीमों का गठन किया और उस स्थान पर छापेमारी की.इस कार्रवाई में पुलिस ने न केवल अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया, बल्कि भारी मात्रा में बने और अधबने अवैध शस्त्र भी बरामद किए. साथ ही, दो अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी देहात सागर जैन ने प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले का खुलासा किया.
उन्होंने बताया कि, गिरफ्तार अभियुक्त की सूचना पर दो टीमों ने छापेमारी की, जिसके दौरान अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ. गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है.