Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में रोजगार दिलाने के नाम पर धार्मिक कार्यों में लगने वाली मोती माला बनाने के नाम करोड़ों का फ्रॉड हो गया, जिस कंपनी से ये प्रोजेक्ट शुरू किया था,उसके कार्यालय में कई दिनों से ताला लटका देख महिलाओं के होश उड़ गए, आज दर्जनों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने इस फ्राड कंपनी की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की और कार्यवाही के साथ साथ पैसे लौटाने का भी अनुरोध किया.
दरअसल ये मामला है देहात कोतवाली थानाक्षेत्र के योगीवीर स्थित भागीरथी मैरिज लॉन का. यही पर स्किल स्कैन इडटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपना कार्यालय खोल रखा था. शुरुआत में कंपनी वालों ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए यहां पर धार्मिक कार्यों में लगने वाली मोती माला बनवाई जाती है, महाकुंभ सहित तमाम धार्मिक स्थलों पर इस माले की सप्लाई की जाएगी. कंपनी ने पहले तो ग्रामीण महिलाओं से सिक्योरिटी के नाम पर 3100-3100 रुपए जमा करवाए. उसके बाद चेन सिस्टम के जरिए 10 अन्य महिलाओं को चेन सिस्टम में जोड़ने पर सुपरवाइजर का लालच दिया गया. ग्रामीण महिलाएं कंपनी का फंडा न समझ सकी,लिहाजा उन्होंने भी गांव गांव प्रचार कर सैकड़ों महिलाओं को जोड़ दिया और उन सबसे भी पैसे जमा करवा कर सबसे मोती माला बनवाई.
एक जनवरी को कंपनी ने काम के एवज में मेहनताना देने की बात कही थी। पहले तो कंपनी वालों ने फोन स्विच ऑफ कर लिया,बाद में जब महिलाएं कार्यालय पहुंची तो वहां ताला लटका मिला. महिलाओं ने कंपनी वालों से बहुत बात करने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. लिहाजा परेशान होकर महिलाएं आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और कंपनी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने और पैसा दिलवाने का अनुरोध किया.