Uttar Pradesh: बस्ती के गोटवा बाजार निवासी ओम प्रकाश गुप्ता को उस वक्त आश्चर्य हुआ जब उनके मोबाइल पर ₹10000 का ई चालान आया.
आपको बता दें रविवार सुबह 8:30 बजे वह अपनी बाइक से बंसहवा बर्फ लेने गए थे. वापस आने के बाद उन्हें चालान का मैसेज मिला. ओमप्रकाश ने जब विभागीय पोर्टल पर चालान की जानकारी ली तो पता चला कि उन्होंने एंबुलेंस और अग्निशमन जैसे आपातकालीन वाहनों को रास्ता नहीं दिया. चालान में लोकेशन बस्ती शहर के बरगदवा क्षेत्र की दिखाई गई है.
ओमप्रकाश का कहना है कि वह उस दिन बस्ती शहर में गए ही नहीं वह सिर्फ बंसहवा तक ही गए थे. उन्होंने प्रशासन से इस मामले जांच की मांग की है. उनका कहना है कि विभागीय लापरवाही से आम लोगों को परेशानी हो रही है.
Advertisements