Uttar Pradesh: हाथरस जंक्शन थाना पुलिस ने पशु चोरी में संलिप्त छह अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 27 जनवरी की रात गांव जैतपुर से तीन भैंसें और 18 फरवरी की रात गांव नगला भट्टा, मेंडू से तीन भैंसें चोरी की थीं, जिन्हें रुई की पैंठ में बेचकर प्राप्त धनराशि आपस में बांट ली गई.
20 फरवरी को चेकिंग के दौरान, पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध चंदनपुर से वाहनपुर रोड की ओर पशु चोरी की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक गोली लगने से घायल हो गया.
इससे पहले, 18 सितंबर 2024 को भी हाथरस जंक्शन थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पशु चोर गिरोह से मुठभेड़ की थी, जिसमें तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था और एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ था.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.