Uttar Pradesh: जल जीवन मिशन में बड़ा घोटाला: अधिशासी अभियंता पर भाई की कंपनी को फायदा पहुंचाने का आरोप, जांच टीम गठित

Uttar Pradesh: लखीमपुर खीरी जिले में जल जीवन मिशन योजना में बड़े घोटाले का मामला सामने आया है, जल निगम के अधिशासी अभियंता योगेंद्र कुमार नीरज पर अपने सगे भाई की कंपनी को लाभ पहुंचाने का आरोप लगा है.

Advertisement

अधिशासी अभियंता पर अपने भाई को लाभ पहुंचाने का आरोप 

एनसीसी कंपनी से 263 परियोजनाओं का ठेका अधिशासी अभियंता के भाई उपेंद्र कुमार नीरज की कंपनी अक्षिता कंस्ट्रक्शन को दिया गया, इस मामले में सदर विधायक योगेश वर्मा, कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू और धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने पत्र लिखकर शिकायत की है.

तीन विधायकों ने भी की थी शिकायत 

एक समाजसेवी ने मुख्यमंत्री और जिला अधिकारी को भी इस मामले की शिकायत की है, शिकायतकर्ता का कहना है कि, साक्ष्य उपलब्ध कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जांच में अधिशासी अभियंता को क्लीन चिट दे दी गई, पीड़ित पक्ष ने अधिशासी अभियंता पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

अधूरी पड़ी अधिकतर योजनाएं जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल पहुंचाने की योजना है, लखीमपुर खीरी में अधिकतर परियोजनाएं अधूरी पड़ी हैं, लखनऊ से तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है, जांच टीम के आने की सूचना मिलते ही अधिकारी और कर्मचारी परियोजना स्थलों का दौरा कर रहे हैं.

Advertisements