इटावा: इटावा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10,000 रुपये के इनामी गैंगस्टर डेविड सोनी को गिरफ्तार किया है. डेविड सोनी पर कई गंभीर अपराधों के आरोप थे और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था. दिनांक 14 दिसंबर, 2024 की मध्यरात्रि को थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि, डेविड सोनी कानपुर नगर में अपनी बहन के घर में छिपा हुआ है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कानपुर नगर के थाना कल्याणपुर क्षेत्र से डेविड सोनी को गिरफ्तार कर लिया.
डेविड सोनी एक कुख्यात गैंगस्टर है और उसके खिलाफ कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या के प्रयास, डकैती, चोरी और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले शामिल हैं. वह इटावा जिले में सक्रिय था और कई अपराधों को अंजाम दे चुका था. इटावा पुलिस ने डेविड सोनी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष अभियान चलाया था. पुलिस टीम ने लगातार डेविड सोनी की तलाश में जुटी हुई थी और आखिरकार उसे गिरफ्तार करने में सफल रही.
यह कार्रवाई इटावा पुलिस की सतर्कता और लगन का प्रमाण है. डेविड सोनी जैसे खूंखार अपराधी की गिरफ्तारी से इटावा जिले मेंअपराधियों में दहशत फैलेगी और शांति व्यवस्था बहाल होगी. इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक इटावा ने बधाई दी है.
निरीक्षक श्री यशवंत सिंह, प्रभारी थाना सिविल लाइन उप निरीक्षक राजेश कुमार मौर्या कांस्टेबल रामनरेश कांस्टेबल नरेश बाबू आदि लोग मौजूद रहे.