यूपी के बलिया में तूल पकड़ रहा उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के द्वारा रसड़ा के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के पिता के बारे में अमर्यादित टिप्पणी करने का मामला. दरअसल परिवहन मंत्री ने अपने एक बयान में बसपा विधायक के खिलाफ व्यक्तिगत बयान देते हुए कहा था कि उनके पिता केरोसिन तेल बेचते थे मैं तो मालवीय मैनेजर सिंह का भांजा हूं जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया है. आप को बताते चलें कि बसपा विधायक को गरीबों का मसीहा कहा जाता है और उनके पिता घुरहू सिंह रिटायर्ड सेना के जवान है.
परिवहन मंत्री के द्वारा एक सम्मानित पद पर होने के बावजूद एक सेना के जवान और बुजुग पिता को लेकर दिया गया अमर्यादित बयान मंत्री जी के लिए सिर का दर्द बनता जा रहा है. लोगों में मंत्री के बयान को लेकर आक्रोश व्याप्त है. वही बलिया के भगवानपुर में ग्रामीणों और सेना से रिटायर्ड जवानों ने परिवहन मंत्री का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया यही नही परिवहन मंत्री के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद और बिहारी को भगाना है बलिया को बचाना है का नारा भी लगाया गया.
आक्रोशित लोगों ने मांग किया कि परिवहन मंत्री के द्वारा एक सेना के जवान के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर देश के जवानों और शहीदों का अपमान किया गया है जिसे हरगिज़ बर्दाश्त नही किया जा सकता. मांग किया कि मंत्री जी सार्वजनिक रूप से देश के जवानों से माफी मांगे अगर वो अपना बयान वापस नही लेते और माफी नही मांगेगे तो उनके खिलाफ पूरे प्रदेश और देश मे प्रदर्शन किया जाएगा.