Uttar Pradesh: बिजनौर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत उत्कृष्ट कार्यों के लिए बिजनौर जिले को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, इस उपलब्धि के लिए राज्य सरकार ने बिजनौर की स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को सम्मानित किया.
लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बिजनौर की महिलाओं के प्रयासों की सराहना की और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “बिजनौर की ग्रामीण महिलाओं ने आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है और ‘वोकल फॉर लोकल’ को नई दिशा दी है.”
बिजनौर की SHG महिलाओं की सफलता
बिजनौर की महिलाओं द्वारा बनाए गए मसाले, जैविक खाद, टेडी बियर, हनी, मिलेट्स उत्पाद और अन्य घरेलू सामान न सिर्फ स्थानीय बल्कि राज्यभर में लोकप्रिय हो रहे हैं। इन उत्पादों की गुणवत्ता और महिलाओं की मेहनत ने जिले को प्रदेश में अग्रणी स्थान दिलाया है.
विदुर ब्रांड की बढ़ती पहचान
बिजनौर की SHG महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद “विदुर ब्रांड” के तहत बेचे जाते हैं, जिसे ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही हैहै, यह ब्रांड ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण यात्रा को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है.
महिला सशक्तिकरण को मिलेगा नया आयाम
इस उपलब्धि के बाद बिजनौर में महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार को और बढ़ावा देने की योजना है, राज्य सरकार द्वारा SHG समूहों को वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और विपणन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें.
इस मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, NRLM टीम, जिला प्रशासन और SHG महिलाओं की उपस्थिति रही, यह सम्मान बिजनौर की मेहनतकश महिलाओं की सफलता का प्रमाण है और भविष्य में भी ग्रामीण आजीविका मिशन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रेरित करेगा.