बिजनौर: थाना चांदपुर क्षेत्र में 26 मार्च 2025 को वादिया श्रीमती आसमा पत्नी तस्लीम निवासी ग्राम सबदलपुर रेहरा, थाना हीमपुर दीपा, जनपद बिजनौर ने थाना चांदपुर में तहरीर दी कि उनकी पुत्री आसिफा, जिसकी शादी करीब 5 वर्ष पूर्व कस्बा बास्टा निवासी कामिल से हुई थी, पिछले एक वर्ष से लापता थी.
वादिया ने आरोप लगाया कि, उसकी बेटी को कामिल पुत्र बाबू निवासी ग्राम बास्टा थाना चांदपुर जनपद बिजनौर समेत कुल 9 नामजद अभियुक्तों द्वारा गुम कर दिया गया है। इस संबंध में थाना चांदपुर में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान नामजद अभियुक्त कामिल और उसके भाई आदिल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि आसिफा ने पहले कामिल से शादी की थी, लेकिन तलाक के बाद कामिल के बड़े भाई आदिल से विवाह कर लिया। कुछ समय बाद आदिल को शक होने लगा कि आसिफा किसी और से बात करती है। इसी शक के चलते नवंबर 2023 में आदिल ने अपने भाई कामिल और चाची चांदनी के साथ मिलकर गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और शव को नाईवाला से हल्लुपुरा जाने वाले रास्ते पर कूड़े के ढेर के पास एक गड्ढे में दबा दिया.
पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर मृतका के परिजनों की मौजूदगी में करीब तीन-चार फीट नीचे से जमीन से आसिफा के शव के अवशेष (हड्डियाँ) बरामद की गईं, विवेचना के बाद मुकदमा भारतीय दंड संहिता की धारा 302/201/ 34 में परिवर्तित कर दिया गया है, अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है.