Uttar Pradesh: बरेली सड़क पर कुत्ता आने से एक दंपति की बाइक अचानक डिवाइडर से टकरा गई हादसे में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, थाना आंवला क्षेत्र के उसे वक्त वह जब दंपति पारिवारिक कार्यक्रम से घर लौट रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला लाटे निवासी संजू अपनी पत्नी अर्चना के साथ आंवला कस्बे के बैंकेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम से बाइक से घर लौट रहे थे रात दस बजे के आसपास जैसे ही वह सड़क मार्ग पर पहुंचे अचानक एक आवारा कुत्ता सड़क पर दौड़ता हुआ आ गया, तेज रफ्तार बाइक अचानक सामने आए कुत्ते को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर सीधे डिवाइडर से टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अर्चना और संजू दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर राहगीरों ने दंपति को सड़क से उठाकर सूचना पुलिस को दी सूचना ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया.
डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत अभी स्थिर है लेकिन अर्चना के सिर और पैर में चोट आई है वही संजू के कंधे और हाथ में फ्रैक्चर की आशंका जताई जा रही है दोनों का उपचार चल रहा है.