Uttar Pradesh: घर के बाहर खड़ी बाइक हुई चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

Uttar Pradesh: बरेली में बाइक चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है ताजा मामला सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ इलाके का है जहां घर के बाहर खड़ी एक बाइक चोरी हो गई चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement1

रात 12:00 बजे चोर के उड़ा बाइक

मणिनाथ निवासी कृष्णा के घर के बाहर उनकी डिस्कवर बाइक खड़ी थी रात करीब 12:00 बजे एक चोर बाइक को चुरा कर ले गया सुबह जब कृष्णा ने बाहर देखा तो बाहर बाइक नहीं थी इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया जिसमें एक व्यक्ति बाइक चोरी करते हुए साफ नजर आ रहा है सीसीटीवी में एक व्यक्ति लाल शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहा है जो बाइक चोरी करके ले जाता देखा जा रहा है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है सुभाष नगर थाना पुलिस का कहना है सीसीटीवी फुटेज मिलने से चोर को पकड़ने में आसानी हो सकती है.

कड़ी मेहनत से खरीदी थी बाइक पीड़ित कृष्णा

कृष्ण प्राइवेट नौकरी करते हैं उनका कहना है बड़ी मुश्किल से बाइक खरीदी थी लेकिन अब उनकी बाइक चोरी हो जाने से दोबारा बाइक खरीद पाना उनके लिए नामुमकिन जैसा है, उन्होंने कहा कि प्राइवेट जॉब में घर चलना ही मुश्किल होता है ऐसे में नई बाइक लेना बहुत कठिन हो जाएगा कृष्णा ने पुलिस से चोरी हुई बाइक जल्द बरामद करने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement