Left Banner
Right Banner

उत्तर प्रदेश: अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी हुआ घायल

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के सिरसिया थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया दो युवक मोटरसाइकिल से बाजार गए थे वापस आते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. जिसके चलते एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूरा मामला श्रावस्ती के सिरसिया थाना क्षेत्र का है जहां पर बड़का उल्लहवा गांव के गोमती प्रसाद उम्र 32 वर्ष अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से बाजार गए थे बाजार से वापस आते समय सुनबरसा गांव के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिसके चलते गोमती प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक के पीछे बैठे उनके साथी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया है जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार हादसा करने वाले वाहन की पहचान नहीं हो पाई है पास में एक ट्राली भी खड़ी मिली है जिससे टकराने की आशंका भी जताई जा रही है. वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement