उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. थाना क्षेत्र के दमावा बस स्टॉप के पास हुआ है जहां पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला के मौके पर हो मौत हो गई. बाइक चला रहे उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिनगा भेजा गया है जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.
रामपुर त्रिभुवन गांव निवासी सत्यनाम और उनकी पत्नी बड़का लाल नगर से वापस अपने घर की तरफ जा रहे थे हाईवे 730 पर दामावा बस स्टॉप के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंफर ने उन्हें टक्कर मार दी और महिला को रौंदता हुआ डंफर आगे निकल गया मौके पर ही बाइक सवार दंपति बुरी तरीके से घायल हो गए. जब तक मौके पर पुलिस पहुंचती तब तक महिला की मौत हो गई.
पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डंपर को जब्त कर लिया है. चालक मौके से फरार हो गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है.