Advertisement
Uttar Pradesh: बिजनौर में शहर कोतवाली क्षेत्र के जैन मंदिर के पास हनुमान मूर्ति के पास उस समय हड़कंप मच गया जब शाम करीब 8 बजे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी, गोलियों की आवाज सुनकर मोहल्ले में दहशत फैल गई। जब तक लोग अपने घरों से बाहर आते, तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से कारतूसों के खाली खोखे बरामद किए, पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके.
फिलहाल किसी भी व्यक्ति ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। जल्द ही इस घटना के पीछे की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.
Advertisements