Uttar Pradesh: सड़क दुर्घटना में बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा घायल

श्रावस्ती में बुधवार सुबह दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसमें एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया.

Advertisement1

इकौना विशेश्वरगंज मार्ग स्थित भवानीपुर बनकट में शिव मंदिर के सामने बुधवार को दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। घटना में जहां एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं, दूसरे बाइक पर सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची इकौना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

बलरामपुर जिले के ग्राम हंसुवाडोल निवासी रामकरन उर्फ राम कन्ने चौहान (32) पुत्र बुधराम चौहान बहराइच के विशेश्वरगंज क्षेत्र के गोसाई पुरवा गांव के मजरा भवानीपुर बनकटअपनी ससुराल गया था। वहां आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर बुधवार सुबह बाइक से कहीं निकला था। वहीं, सामने से बहराइच जिले के पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहारन पुरवा बसनेरा निवासी कल्पराम विश्वकर्मा (42) अपनी ससुराल वीरपुर के छब्बा पुरवा से भंडारा खाकर वापस लौट रहा था। इन दोनों बाइकों की भवानीपुर बनकट स्थित शिव मंदिर के निकट आमने सामने भिड़ंत हो गई.

घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी इकौना पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने राम करन को मृत घोषित कर दिया। कल्पराम का इलाज चल रहा है.

चिकित्सक की सूचना पर पहुंचे इकौना कस्बा प्रभारी विशाल यादव ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। वहीं मौत की सूचना के बाद पहुंचे परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल है.

Advertisements
Advertisement