Uttar Pradesh: ईंट उठाकर अपने माथे पर मारने लगे भाजपा पार्षद, हो गए लहूलुहान… लगे नौ टांके

सहारनपुर: वार्ड नंबर 52 के भाजपा पार्षद मनोज प्रजापति ने ईंटों से माथे पर प्रहार कर आत्महत्या का प्रयास किया है.पार्षद ने पार्टी के कुछ नेताओं पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल, उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है.यह पोस्ट पार्षद ने फेसबुक पर भी की है.पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

शहर कोतवाली क्षेत्र में पुरानी चुंगी पर पुल खुमरान स्थित मोहल्ला काहरान में भाजपा पार्षद मनोज प्रजापति रहते हैं.वह वार्ड 52 से पार्षद हैं, जो लिंक रोड और उसके आसपास का क्षेत्र है. मनोज प्रजापति अपने वार्ड में थे.इसी दौरान उनकी मुलाकात एक भाजपा नेता से हुई.दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई.

मनोज ने ईंट उठाकर अपने माथे पर मारनी शुरू कर दी. लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पता लगते ही परिजन भी पहुंच गए. खून से लथपथ मनोज को स्थानीय लोगों व परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनके माथे पर नौ टांके आए. पार्षद का आरोप है कि पार्टी के ही कुछ नेता परेशान कर रहे हैं. जातिसूचक शब्दों के अलावा पार्टी में नहीं रहने लायक कहते हैं. इसी से आहत होकर उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया.

Advertisements
Advertisement