Uttar Pradesh: किसानों की समस्याओं को अनदेखा कर रही है भाजपा- अभिषेक सिंह राणा

सुल्तानपुर जनपद में खाद संकट, कालाबाजारी और किसानों की समस्याओं को लेकर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जिला कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला. कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर घंटों विरोध-प्रदर्शन के बाद उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.

ज्ञापन में किसानों को यूरिया-डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित करने, खाद की कालाबाजारी रोकने वाले दुकानदारों पर कठोर कार्रवाई, किसानों को मुफ्त सिंचाई हेतु बिजली उपलब्ध कराने और शहर में विद्यालयों की छुट्टी के समय लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग की गई. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं को पूरी तरह नजरअंदाज कर रही है. किसान समितियों पर सुबह से लाइन में लगे रहते हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिलती.

किसानों को खाद-पानी-बिजली देने की बजाय लाठियां दी जा रही हैं, जो बेहद निंदनीय है- जिलाध्यक्ष

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही खाद की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हुई और कालाबाजारी पर अंकुश नहीं लगाया गया तो कांग्रेस बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी. शहर कांग्रेस अध्यक्ष शकील अंसारी ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि किसानों को खाद-पानी-बिजली देने की बजाय लाठियां दी जा रही हैं, जो बेहद निंदनीय है. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एआईसीसी सदस्य बीपी सिंह ने कहा कि भाजपा को किसानों की याद सिर्फ चुनाव के समय आती है, चुनाव बाद किसानों के हित भुला दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी लड़ती रहेगी.

इस मौके पर निकलेश सरोज, स्वेच्छा सिंह, नफीस फारूकी, मनोज तिवारी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, सलाहुद्दीन हाशमी, अपरबल सिंह, रियाज अहमद, अरुण त्रिपाठी, अतहर नवाब, ओम प्रकाश त्रिपाठी, मोहम्मद अनवर, असलम अंसारी, आवेश अहमद, सुब्रत सिंह, ममनून आलम, अनवर हुसैन, उमाकांत त्रिपाठी, विनय त्रिपाठी, नंद लाल मौर्या, विभु पांडेय, हर्ष नारायण शुक्ला समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement