Uttar Pradesh: तिरंगा यात्रा निकाल कर BJP जनता को कर रही गुमराह- अवलेश सिंह

Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजनभर द्वारा अंबेडकर पर दिये गए एक बयान पर पालटवर करते हुए कहा कि उनका जनाधार खिसक चुका है. वही सेना के सम्मान में निकाले जा रहे तीरंगा यात्रा पर बड़ा बयान देते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी तीरंगा यात्रा के मध्यम से जनता को गुमराह करने का कम कर रही है अभी तक पहलगाम के असली आतंकी मारे नहीं गए हैं.

डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर द्वारा दिए गए एक बयान पर सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह पलटवार करते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर के पास से कोई मुद्दा नहीं है उनका जनाधार खिसक चुका है उनका कोई अस्तित्व नहीं है. बाबा साहब का सम्मान हम समाजवादी पार्टी के लोग करते हैं. कहा काशीराम जी ने मुलायम सिंह के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में बड़ा परिवर्तन किया था इस लिए काशीराम का भी सम्मान है और बाबा साहब के आदर्शों पर ही समाजवादी आज चल रही है नतीजन आने वाले चुनाव में पीडीऍ, एनडीए को हराने जा रहा है. अंबेडकर जी के संविधान को बचाने के लिए समाजवादी लोग लगे हुए है भाजपा तो संविधान बदलना चाहती है.

वहीं भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सेना के सम्मान में निकाले जा रहे तिरंगा यात्रा पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारीय जनता पार्टी के लोग तिरंगा यात्रा निकाल कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. कहा पहलगाम घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आतंकी नही मारे गए उनके सगे सम्बन्धी मारे गए है. भाजपा के लोग उसी सेना का अपमान कर रही है और ये बोलते है कि देश की सेना प्रधानमंत्री के चरणों में समर्पित है. कहा भारतीय जनता पार्टी का चाल और चलन दोनो दिख रहा है इसलिए जनता को गुमराह करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाल रहे है जनता अच्छी तरह से समझ रही है इनका धरातल खिसक रहा है. कहा इनके किराये के आदमी उनके साथ घूम रहे है कोई उनके साथ नही है. सीज़फायर फायर पर कहा कि अमेरिका ने पहले घोषणा कर दिया। हमारे हिंदुस्तान के सैनिक और सरकार चाहती तो ऐसी स्थिति नही आती,हमारे सैनिक 48 घण्टे में पाकिस्तान को बदल देते लेकिन सैनिको को अधिकार देना पड़ता है. कहा हम सपा पूर्व से मांग कर रही है कि पहलगाम घटना के शिकार परिवारों को आर्थिक मदद और नौकरी दे लेकिन अब तक कोई घोषणा नही हुई.

Advertisements