Uttar Pradesh: लखीमपुर खीरी जिले के उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव भिलावां निवासी भाजपा सेक्टर प्रभारी रमाकांत मिश्रा व उनके परिवार पर दबंगों ने घर में घुसकर हमला किया, आरोपियों ने मारपीट और फायरिंग की. वहीं, भाजपा नेता के समर्थकों को थार गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई. घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसमें आरोपी हाथों में तलवारें और अन्य हथियार लेकर खड़े दिखाई दे रहे हैं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा ने बताया कि, सोमवार को उनके दोस्त गांव गदमापुर निवासी जमीर अहमद होली मिलने घर आए थे। आरोप लगाया कि शाम करीब सात बजे गुरमेज सिंह, गुरभेज सिंह, रेशम सिंह, सतनाम सिंह, पवित्र सिंह निवासीगण ग्राम भिलावां, हरजिन्दर सिंह उर्फ पन्नु निवासी ग्राम रामपुर ग्रंट नईबस्ती ने एकराय होकर उनके घर पर धावा बोल दिया। गाली-गलौज करते हुए जमीर के आने का कारण पूछा। इस दौरान गुरमेज सिंह ने रायफल से रमाकांत व उनके परिवार पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया. भाजपा नेता व उनके परिजनों ने भागकर जान बचाई.
कुर्सियों पर बैठे समर्थकों को कुचलने की कोशिश
शोरशराबा सुनकर जब आसपास के लोग जुटे तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। रमाकांत मिश्रा के मुताबिक घटना के कुछ देर बाद घर के पास गाजी मार्केट 74 चौराहा पर पड़ी कुर्सियों पर बैठे उनके समर्थक अवधेश गुप्ता निवासी ग्राम कल्लुआ थाना उचौलिया व अन्य लोगों को जान से मारने की नीयत से दबंगों ने थार गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया था। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है, जिसमें काले रंग की थार गाड़ी कुर्सियों को रौंदती दिख रही है.