Uttar Pradesh: डांसर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वायरल हो रहे भाजपा नेता ने दी सफाई, राजनीतिक द्वेष के तहत क्षबी खराब करने का आरोप

 

Advertisement

यूपी: नर्तकी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो वायरल होने और सोशल मीडिया पर आलोचना के शिकार भाजपा नेता ने वायरल वीडियो को लेकर मीडिया के कैमरे पर हैरान कर देने वाली सफाई दी है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता बब्बन सिंह रघुवंशी ने वायरल वीडियो को फर्जी बताते हुए राजनीतिक रंजिश के तहत बदनाम करने की साजिश बताया. वीडियो को लेकर सफाई देते हुए कहा कि 20 दिन पहले दुर्गी पुर गांव के प्रधान राजेश सिंह के बारात में मैं बिहार गया था जहां बाँसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह के पति और उनके लोग भी गए थे.

आरोप लगाया कि यही लोग हमारी क्षबी खराब करने के लिए ऐसा वीडियो वायरल करा रहे है। बताया मैं बाँसडीह से 93 में चुनाव लड़ा था, मैं प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य हूं और तीन माह पहले रसड़ा चीनी मिल कर निर्विरोध चेयरमैन घोषित हुआ हूँ। भाजपा नेता बब्बन सिंह ने आरोप लगाया कि मुझे इस लिए बदनाम किया जा रहा है कि मैं बाँसडीह से टिकट का दावेदार हूं.

मीडिया ने सवाल किया कि कौन टिकट के लिए आप की मदद कर रहा है के सवाल पर कहा कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मेरे रिश्तेदार है वही मदद कर रहे है. बब्बन सिंह ने एक खुलासा करते हुए कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष को लेकर विधायक केतकी सिंह और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह में कुछ विवाद चल रहा है दोनो की आपस मे नही बनती है जिसके कारण हमें राजनीतिक द्वेष से मोहरा बनाया जा रहा है और साजिश के तहत मेरे क्षबी को खराब करने के नियत से वीडियो वायरल किया गया है.

आपको बता दे कि भाजपा के वरिष्ठ नेता बब्बन सिंह रघुवंशी का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो किसी मांगलिक कार्यक्रम के दौरान का बताया जा रहा था जिसकी पुष्टि भाजपा नेता बब्बन सिंह ने मीडिया के कमरे पर किया। वायरल वीडियो बिहार का बताया.

आपको बता दें की वायरल वीडियो में भाजपा नेता का एक नर्तकी के साथ अमर्यादित व आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद भाजपा नेता की जमकर लोगों ने आलोचना की, वहीं विपक्ष के लोगों ने भी वीडियो को वायरल कर भाजपा नेता पर जमकर चुटकी लिया. वायरल वीडियो इतनी आपत्तिजनक है जिसे हम आपको दिखा भी नहीं सकते हैं बहरहाल भाजपा नेता ने मीडिया को फेस करते हुए राजनीतिक द्वेष के तहत अपनी छवि को खराब करने का आरोप बलिया के बाँसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह के लोगों और उनके पति पर लगाया है.

Advertisements