Uttar Pradesh: सहारनपुर में सांसद राहुल गांधी का पुतला फूंकने को लेकर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई. पुलिस ने पुतला जलाने को मना किया, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुतले में आग लगा दी. पुतले की आग बुझाने के लिए पुलिस को लातों का इस्तेमाल करना पड़ा. आग बुझाकर पुतला अपने साथ ले गए.
भाजपा कार्यकर्ता पुलिस से पुतला छीनती रही, पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं को जबरन जीप में बैठाकर थाने ले गई. संसद में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारत माता चौक पर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस से सांसद राहुल गांधी का पुतला फूंकने के लिए इकट्ठा हुए. लेकिन इससे पहले पुलिस भी चौक पर पहुंच गई.
पुलिस ने पुतला जलाने से मना किया, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता नहीं माने और पुतला जलाने की जिद पर अड़े रहे.