Vayam Bharat

Uttar Pradesh: अयोध्या में कंबल वितरण व 40 विकास कार्यों का लोकार्पण…

अयोध्या: नव वर्ष के अवसर पर अयोध्या जनपद के कुमारगंज क्षेत्र के जोरियम ग्राम सभा में हनुमान मंदिर प्रांगण में जन चौपाल, कंबल वितरण और विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने गरीबों और असहायों को कंबल वितरित किए.

Advertisement

आलोक सिंह रोहित ने अपने संबोधन में कहा, “कड़ाके की सर्दी में गरीबों को भोजन और वस्त्र जैसी मूलभूत सहायता प्रदान करना ही सच्ची मानवता है, इस प्रयास में समाज के हर व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार योगदान देना चाहिए.”

200 लोगों को मिला राहत का सहारा

कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए. कंबल वितरण में प्रधान प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह और धर्मेंद्र कुमार सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

51 किलो की माला से अतिथियों का स्वागत

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह ने की. इस अवसर पर आए अतिथियों का स्वागत प्रधान जयप्रकाश सिंह और धर्मेंद्र कुमार सिंह ने 51 किलो की माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया.

40 विकास कार्यों का लोकार्पण और सात नई परियोजनाओं की शुरुआत

कार्यक्रम में 40 विकास कार्यों का लोकार्पण जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा किया गया. साथ ही जोरियम ग्राम पंचायत को सात नई विकास परियोजनाओं की सौगात भी मिली.

ग्राम विकास को मिली नई दिशा

कार्यक्रम के संचालक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि, यह आयोजन न केवल समाजसेवा के लिए एक प्रेरणा है, बल्कि ग्राम विकास को नई दिशा देने का महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं.

इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार सिंह, पूर्व प्रधान ओंकार सिंह, रविंद्र नाथ सिंह, हरिनाथ सिंह, रणजीत सिंह, सुधीर सिंह, कृष्ण देव पांडे, राजनाथ सिंह, राहुल यादव सिंह, पृथ्वीराज सिंह और उत्तम तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

 

Advertisements