Uttar Pradesh: बरेली जनपद के आंवला कस्बे में बीती रात दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। वार्ड नंबर 6 में हुई इस मारपीट की घटना में कुल 9 लोग घायल हो गए. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें महिलाओं से मारपीट, गहने लूटना और गर्भवती महिला पर हमला शामिल है.
वार्ड संख्या 6 के सभासद राजीव कुमार प्रजापति ने बताया कि वह अपनी कबाड़े की दुकान पर बैठे थे, तभी दूसरा पक्ष अचानक लाठी-डंडे, नल के हत्थे और लोहे की रॉड लेकर आ धमका। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए हमला बोल दिया. बचाव में आई उनकी बहन नीलम को भी नहीं छोड़ा गया. इस हमले में उनके पक्ष के पांच लोग घायल हो गए.
वहीं, दूसरे पक्ष से तेजपाल ने आरोप लगाया कि वह अपने घर का सामान लेने जा रहे थे, तभी विपक्षियों ने उन्हें रास्ते में रोककर शराब के लिए 300 रुपये की मांग की। इनकार करने पर विरोधी पक्ष ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। तेजपाल, उनकी भाभी, मां और गर्भवती बहू के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. आरोप है कि गर्भवती महिला के पेट में लातें मारी गईं, और उनकी भाभी के कानों से कुंडल तक छीन लिए गए.
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की तहरीर पर सभी घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने एहतियातन क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है.