Uttar Pradesh: सहारनपुर में नदी पुल पर मिले लड़का-लड़की का शव, पुलिस मामले का कर रही जांच

Uttar Pradesh: सहारनपुर में आज हिंडन नदी क्रॉसिंग पुल पर एक लड़का-लड़की के शव रस्सी से लटके मिले. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शवों की शिनाख्त कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, माना जा रहा है कि, यह मामला ऑनर किलिंग का है. हालांकि पुलिस सुसाइड के एंगल पर भी जांच कर रही है.

Advertisement

मामला थाना बड़गांव क्षेत्र का है. लड़का-लड़की नया गांव के रहने वाले थे, एक ही इलाके में उनके घर भी आमने-सामने हैं. कहा जा रहा है कि, दोनों के बीच काफी समय से अफेयर था. आज दोपहर से दोनों घर से लापता थे. लड़की ग्याहरवीं में पढ़ती थी. मंगलवार सुबह अपने घर पर लाइब्रेरी और कोचिंग जाने की बात कहकर निकली थी. जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटी, तो परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी.

इसके बाद आज सुबह लड़की के घर वालों ने घर के पास ही रहने वाले एक युवक के खिलाफ लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी थी, लेकिन, इसके कुछ घंटे बाद ही दोनों के शव गंगनहर क्रॉसिंग पुल के बीम से लटके मिले।पुलिस को घटनास्थल के पास ही बिना नंबर की एक बाइक भी मिली है, आशंका जताई जा रही है कि, युवक-युवती बाइक से यहां आए थे और फिर उन्होंने आत्महत्या कर ली. सीओ रविकांत पाराशर का कहना है कि घटनास्थल की जांच की गई है. लड़का-लड़की के घर वालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही यह साफ होगा कि, यह आत्महत्या है या किसी ने उनकी हत्या कर शव को इस तरह से लटकाया है.

गौरतलब है कि, इससे पहले भी 25 फरवरी को नानौता क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में इसी तरह दो दिन से गायब एक प्रेमी युगल के शव गन्ने के खेत में मिले थे.

Advertisements