Uttar Pradesh: गंगा की सतह पर उतरता मिला तीन दोस्तों का शव, मचा कोहराम

 

बलिया: एक साथ तीन दोस्तों की मौत से कोहराम मच गया है। तीनों दोस्त गंगा स्नान करने गए थे. इस घटना से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। दोकटी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गंगा घाट पर गुरुवार की सुबह परिजनों से 9:00 ट्यूशन पढ़ने को कहकर निकले तीन दोस्त जगदीशपुर गंगा घाट पर स्नान करते वक्त गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए थे. 

शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 बजे जगदीशपुर गांव के सामने तीनों दोस्तों का शव नदी के ऊपर उतराया हुआ मिला। पुलिस ने तीनों शव को बाहर निकाल कर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. 

जानकारी के मुताबिक दोकटी थाना क्षेत्र के सावन छपरा निवासी विनय गोंड़ 16 वर्ष पुत्र राजन गोंड़ एवं संदीप गोंड़ 15 वर्ष पुत्र योगेंद्र गोंड़ तथा बेचन छपरा निवासी वसीम 16 वर्ष पुत्र वसीम गुरुवार की सुबह 10 बजे जाने के बजाय 9:00 परिजनों से भोजापुर ट्यूशन पढ़ने को कहकर साइकिल से निकले और वह कोचिंग ना जाकर दोकटी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गंगा घाट पर पहुंच गए। जहाँ तीनों दोस्त घाट पर साइकिल, बैग, एवं चड्डी, बनियान, गमछा रखकर स्नान करने लगे। स्नान करते वक्त तीनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए. 

उधर शाम तक जब तीनों दोस्त घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी छानबीन करने लगे। इसी बीच किसी ने घाट पर मौजूद साइकिल, चड्डी, बनियान, बैग में रखें कॉपी किताब पर लिखे नाम के आधार पर परिजनों को शाम को 6:00 बजे सूचना दी। इसके बाद तीनों के परिजन रोते-बिलखते हुए ग्रामीणों के साथ घाट की ओर दौड़े। उधर घटना की जानकारी होते ही एसडीएम बैरिया आलोक प्रताप सिंह, सीओ बैरिया मो फहीम कुरेशी, दोकटी थानाध्यक्ष हरिशंकर सिंह मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। शुक्रवार की सुबह तीनों दोस्तों का शव जगदीशपुर गांव के सामने उतराया हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. 

Advertisements
Advertisement