उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में गुरुवार को एक मकान के अंदर बंद कमरे में यूपी पुलिस के सिपाही का खून से लथपथ हालत में शव मिला, जबकि उसी कमरे में से पुलिस ने एक घायल युवती को भी बरामद किया है, मृतक सिपाही और घायल युवती दोनों के ही गोली लगी हुई थी.
बता दें घटना हाथरस जिले के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित श्याम नगर की है, यहां एक किराए के मकान में यूपी पुलिस का सिपाही कुलदीप भाटी रहता था जिसकी तैनाती हाथरस पुलिस लाइन में थी, बताया जा रहा है जिस मकान में कुलदीप भाटी किराए पर रहता था गुरुवार की दोपहर अचानक उस मकान से गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे के दरवाजे को खोलने की काफी कोशिश की लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस ने कटर से दरवाजे को काटकर जैसे ही अंदर प्रवेश किया तो अंदर का नजारा देखकर पुलिस दंग रह गई, कमरे के अंदर फर्श पर खून से लथपथ सिपाही कुलदीप भाटी का शव पड़ा हुआ था, जबकि पलंग पर एक घायल युवती दर्द से मदद के लिए चिल्ला रही थी. आनन फानन में पुलिस टीम ने घायल युवती को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया और मृतक सिपाही कुलदीप भाटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घायल युवती की पहचान हाथरस के गांव जलालपुर निवासी प्रिया के रूप में हुई है, घायल युवती के सीने में गोली लगी हुई थी और सिर में चोट के भी निशान मिले है, फिलहाल डॉक्टरों ने घायल युवती को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में आगरा के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया है.
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एएसपी, और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने कहा है कि, घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है.