Uttar Pradesh: सहारनपुर जैतपुर कला में पेड़ से लटका मिला युवती का शव, प्रेम प्रसंग की आशंका

Uttar Pradesh: सहारनपुर जिले के थाना बेहट क्षेत्र के गांव जैतपुर कला में उस समय हड़कंप मच गया जब एक फार्म में पेड़ से एक युवती का शव लटका मिला, मृतका की पहचान ग्राम कोठड़ी बंजारोवाली, थाना बिहारीगढ़ निवासी के रूप में हुई है, युवती के पिता का नाम सुरेश पुत्र मोलहु है, घटना उस समय सामने आई जब एक पशु चरवाहा शिवकुमार फार्म के पास से गुजर रहा था. उसने पेड़ पर शव लटका देखा और तुरंत गांववासियों को सूचना दी, जानकारी मिलते ही गांव के पूर्व प्रधान प्रेम सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भर अग्रिम जांच शुरू कर दी है, जहां शव मिला है, वह फार्म सरफराज नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है, जो वर्तमान में चेयरमैन है, फार्म को किसी ठेकेदार के माध्यम से संचालन के लिए दिया गया था, जहां दो युवक- सरफराज और सादिक, निवासी लोदीपुर, थाना बेहट—काम करते हैं.इन दोनों में से किसी एक युवक के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

बताया जा रहा है कि, युवती कल से घर से गायब थी। परिजन उसे ढूंढ रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और युवती की मौत को लेकर हर पहलू पर विचार किया जा रहा है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, घटना के बाद से गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है.

Advertisements
Advertisement