उत्तर प्रदेश: महसी इलाके के बहोरिकापुर में लगभग बारह वर्ष की किशोरी का अर्द्ध नग्न शव नहर रेग्यूलेटर में मिला. शव की पहचान न होने पर पुलिस ने फोटो और वीडियोग्राफी कराकर शव को मार्च्युरी में रखवा दिया है. किशोरी के शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. महसी इलाके के बहोरिकापुर स्थित नहर रेग्यूलेटर में बुधवार एक लगभग बारह वर्ष की किशोरी का अर्द्ध नग्न अवस्था में शव उतराता मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास विफल होने पर फोटो व वीडियोग्राफी कराकर मार्च्युरी में रखवाया गया है.
हरदी थाने के बहोरिकापुर में मिहीपुरवा इलाके के मुर्तिहा, नानपारा के इमामगंज से होते हुए नहर है, जो कैसरगंज इलाके की ओर निकली है. इसी नहर का रेग्यूलेटर बहोरिकापुर गांव में है. बुधवार खेती किसानी को निकले लोगों ने रेगुलेटर में एक लगभग बारह वर्षीय किशोरी, जिसके शरीर पर केवल अंडरवियर था.
उतराता देखे जाने पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर थानाध्यक्ष आलोक सिंह पुलिस बल व फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे. शव रेग्यूलेटर से निकलवा कर पहचान के प्रयास शुरू किए गए. पुलिस ने शव की पहचान न होने पर फोटो व वीडियोग्राफी कराकर पहचान को मार्च्युरी में रखवाया गया है, बालिका की फोटो के माध्यम से पहचान करने की कोशिश की जा रही है.