Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के दर्जीपुर मलवा गांव के राम प्रकाश की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई, राम प्रकाश शनिवार को अपने बच्चों को लेकर जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर बिझूरी गांव स्थित ससुराल गए थे. वहां रविवार को होने वाली उनकी चचेरी साली की शादी थी.
देर रात बच्चों को ससुराल में छोड़कर और भोजन करने के बाद वह बाइक से घर लौट रहे थे, रविवार की सुबह उनका शव पीढ़ी स्थित प्रहलाद सागर के पास सड़क किनारे गढ्ढे में पड़ा मिला, राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी.
कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पानी से शव को बाहर निकाला, शव की पहचान के बाद परिजनों को सूचित किया गया, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाली प्रभारी अनिरुद्ध सिंह के अनुसार घटना के कारणों की जांच की जा रही है, इस दुर्घटना से राम प्रकाश के परिवार में कोहराम मच गया है. उनकी पत्नी निशा, बेटी चांदनी और अन्य बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है, परिजन भी शोक में डूबे हैं.