उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के सोनवा दिकोली गांव में एक अधेड़ व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला, मृतक युवक की पहचान इस्लाम के रूप में हुई है, ग्रामीणों के द्वारा सूचना सोनवा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है घटना के समय मृतक इस्लाम की पत्नी रजिया अपने मायके गई हुई थी घर में केवल उनका बेटा और बहु थे जो कि शायद अपने कमरे में सो रहे थे सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी मायके से वापस लौट आई है रजिया ने बताया कि, उनके पति ने ही उन्हें मायके जाने को बोला था उन्होंने बाद में खुद भी आने की बात कही थी.
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण की भीड़ भी एकत्र हो गई, मृतक की पत्नी के अनुसार उनका परिवार पिछले काफी समय से जमीनी विवाद से जूझ रहा था जिसको लेकर विपक्षियों से विवाद भी चल रहा था सूचना पाकर मौके पर पहुंची सोनवा पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है प्रारंभिक जांच में परिजनों के मुताबिक जमीनी विवाद को ही मौत का कारण माना जा रहा है.
पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस विस्तृत जांच के पश्चात ही अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचेगी.