हरदोई: हरदोई की हरपालपुर कोतवाली इलाके के मलौथा गांव में एक किशोर का शव नीम के पेड़ में लटका शव मिला जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया और घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं युवक के परिजनों ने पड़ोस के एक गांव के रहने वाले कुछ युवकों को मौत का जिम्मेदार बताते हुए कार्यवाही की मांग की है.
हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के मलौथा गांव निवासी 15 वर्षीय सूरज कुशवाहा पुत्र किशनपाल कुशवाहा का सोमवार की सुबह विनय श्रीवास्तव के खेत में नीम के पेड़ में शव लटकता मिला,मृतक दो भाई दो बहनों में सबसे बड़ा था,युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है,परिजनों ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है.
मृतक युवक की माँ ऊषा ने पड़ोसी गांव भुसेहरा के कुछ युवको को अपने पुत्र सूरज की मौत के लिए जिम्मेदार बताते हुए कार्यवाही की मांग की है,परिजनों का आरोप है कि रविवार को मृतक युवक सूरज कुशवाहा और पड़ोस के गांव भुसेहरा के कुछ युवको से बाढ़ के पानी में नहाने को लेकर विवाद हुआ था, इसके बाद आरोपी युवक चाकू लेकर उसके घर पर हमला करने आए थे.
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चाकू छीनकर पुलिस को सौंप दिया, मृतक युवक के साथी सुरजीत ने इस मामले में कोतवाली में तहरीर भी दी थी,पर पुलिस ने कार्रवाई की बात तो दूर मौके पर जाना भी गंवारा नही समझा,अगर हरपालपुर पुलिस ने मृतक युवक के साथी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी होती तो शायद युवक की जान बच सकती थी. हरपालपुर पुलिस की लापरवाही के चलते एक युवक की जीवन लीला समाप्त हो गई,परिजनों का कहना है कि कार्यवाही न होने से आहत होकर सूरज ने ये कदम उठाया है.