Uttar Pradesh: अमेठी में ड्यूटी के लिए निकले युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में ठेकेदार के आवास में फांसी के फंदे पर लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।मृतक एसीसी फैक्ट्री के ठेकेदार ललन सिंह के यहां काम करता था.
दरअसल यह पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के पास का है जहाँ सीमेंट फैक्ट्री में ठेकेदार लल्लन सिंह काम करते हैं।इन्हीं के यहां पास के गांव शाहपुर मजरे संभावा का रहने वाला 21 वर्षीय अभिनव तिवारी उर्फ राहुल पुत्र जमुना प्रसाद तिवारी काम करता था. अभिनव सुबह 7:30 बजे ड्यूटी के लिए घर से निकला जहां उसका शव ठेकेदार के आवास में फांसी के फंदे से लटका मिला.
सफाई कर्मी सीताराम पुत्र सिद्धनाथ निवासी अन्नी बैजल साफ सफाई करने के लिए कमरे के अंदर गया तो फांसी के फंदे पर युवक का लटका शव देख सन्न रह गया. सफाई कर्मचारी ने तत्काल मामले की जानकारी आसपास के लोगों को देते हुए ठेकेदार को दी. सूचना मिलते ही ठेकेदार मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही गौरीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.
पूरे मामले पर गौरीगंज इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय ने कहा कि एक युवक का कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लड़का शव मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अभी किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है मामले की जांच की जा रही है.