Uttar Pradesh: अमेठी में पूर्व विधायक के कार्यालय के पास मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

 

Advertisement

Uttar Pradesh: अमेठी में पूर्व विधायक के कार्यालय के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कप मच गया।मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि मृतक शराब का आदि था और शराब के नशे में दिनभर इधर-उधर घूमा करता था.

दरअसल यह पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र मटियारी की कार्यालय के पास का है।जहां सड़क किनारे आज सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गौरीगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की। आसपास के लोगों से पता चला कि युवक पास के ही गांव दून्दीपुर वार्ड नं 5 का रहने वाला 40 वर्षीय चंद्र कुमार उर्फ बब्बन कोरी है।पुलिस द्वारा मामले की जानकारी परिजनों को दी गई जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुँच गए।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता था और 10 दिन पहले ही दिल्ली से अपने गांव आया था।मृतक की पत्नी विमला बेटा अभिषेक उर्फ गोलू,रॉकी और बेटी शबनम दिल्ली में ही रहते है.

मृतक के भाई दद्दन ने बताया कि, मृतक उसका छोटा भाई है और शराब का आदि था.शराब के नशे भी ही उसका एक्सीडेंट हुआ होगा जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisements