Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, हादसे की आशंका

 

Advertisement

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में लखनऊ-वाराणसी रेल ट्रैक के पास युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया, मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. सूचना पर जीआरपी और कोतवाली नगर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम में भेजते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, कोतवाली नगर के दरियापुर स्थित लखनऊ-वाराणसी रेलवे ट्रैक के पास मंगलवार दोपहर एक युवक का शव मिला, शव देखते ही स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने पुलिस व जीआरपी को सूचना दिया, घटनास्थल पर पहुंचे चौकी इंचार्ज शास्त्री नगर विनय कुमार सिंह ने शव को कब्जे लिया, उन्होंने बताया कि, दरियापुर स्थित रेलवे ट्रैक के पोल नंबर 913/37 पर एक शव मिला है. जिसकी शिनाख्त दरियापुर निवासी नरेश माहेश्वरी पुत्र श्रीचंद माहेश्वरी के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

वहीं घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेजा है, नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चलेगा. हम मामले में जांच कर रहे हैं.

Advertisements