Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: अमेठी रेलवे क्रॉसिंग पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस जांच में जुटी

अमेठी: कोतवाली क्षेत्र के ककवा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार को एक बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.मृतक की पहचान शिव प्रसाद कोरी (निवासी बबुरी टोला, दरपीपुर) के रूप में हुई है.पुलिस ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

प्रारंभिक जांच में बुजुर्ग की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है.पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज की जांच भी शुरू कर दी है.

अमेठी पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल मामले की हर संभव पहलू से जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement