Uttar Pradesh: नदी में उतराता मिला अज्ञात महिला का शव, पंद्रह दिन पुराना बताया जा रहा है शव

बरेली उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में एक नदी में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज शव की शिनाख्त करने में जुट गई है. महिला का शव कई दिनों पुराना होने के चलते पुलिस को उसकी शिनाख्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

रिछा चौकी क्षेत्र के ग्राम गरगैया में नदी में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है ग्रामीण ने 4 जून 2025 को शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी महिला की उम्र करीब 30 वर्ष है और कद लगभग पांच फिट है शव करीब पंद्रह दिन पुराना बताया जा रहा है ।गर्मी और पानी में रहने के कारण शव की स्थिति खराब हो चुकी है महिला का सिर कंकाल में बदल चुका है इस कारण महिला की पहचान में कठिनाई हो रही है.

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस टीम आसपास के थानों से लापता महिला के रिपोर्ट की जांच कर रही है इससे शव की पहचान में मदद मिल सकती है. पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा स्थानीय लोगों में इस घटना से डर का माहौल है पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement