उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के थाना पयागपुर क्षेत्र के पैड़ी गांव के पास सरयू नहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों की नजर नहर में उतराते एक अज्ञात युवक के शव पर पड़ी. युवक का शव नहर में मिलने के चलते आसपास काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्रित हो गई ग्रामीणों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकाला और वह पासपोर्ट मातम के लिए भेज दिया है हालांकि अभी तक युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मामला संदिग्ध परिस्थितियों का है, जिससे पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कौन है ये युवक? क्या है मौत की वजह?
इन सवालों के जवाब तलाशने में जुटी है पुलिस. मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पर्दाफाश हो सकेगा. वहीं ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत माहौल बना हुआ है.